दुनिया में होते हैं बहुत इन्सान
लेकिन हर बच्चे के लिए
होते हैं उसके माता-पिता भगवान
देते हैं वे अपने बच्चों को अच्चे संस्कार
जिससे उनके बच्चे बने दुनिया में महान
जीवन में हर मुश्किल से लडना सिखाए
तभी बच्चे जीवन में आगे बढ़ पाएँ
माता पिता देते बच्चों को इतना कुछ
लेकिन बच्चे बडे होकर उन्हें देते दुःख
बच्चे उन्हें घर से निकाले बाहर
क्योंकि होकर बडा वह उन्हें समझता है भार
लेकिन बच्चों, मेरा है कहना
माना जीवन में मिलेंगे तुम्हे बहुत अच्चे इन्सान
लेकिन न मिलेंगे माता पिता जैसे भगवान।
- पल्लवी चौधरी. 9 अ विभाग
No comments:
Post a Comment