सोच समझ कर मित्र बनाओ
फिर वह मित्रता सदा निभाओ
कठिनाई में मित्र का साथ दो
मित्र की खुशी में खुशी मनाओ
मित्रता में हानि-लाभ न देखो
मित्रता को न व्यापार बनाओ
मित्रता का वास्ता दे कर किसी से
कोई अनुचित कार्य न कभी कराओ
मित्रता एक पवित्र रिश्ता हैं
इसका स्तर न कभी गिरओ।
- दीपिका गौर. ९ वी ब विभाग
No comments:
Post a Comment